नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) 17 जून को भारत के सर्वोच्च न्यायालय के सामने कक्षा 12वीं के छात्रों का परिणाम तैयार करने के लिए तय किया गया मूल्यांकन मानदंड रखेगा। बता दें कि सुप्रीम कोर्ट, कक्षा 12वीं बोर्ड परीक्षा रद्द करने वाली याचिका पर सुनवाई कर रहा था।
लेकिन सुनवाई से दो दिन पहले ही बोर्ड द्वारा परीक्षा रद्द करने का फैसला लिया गया। जिसके बाद 3 जून को हुई सुनवाई में कोर्ट ने सीबीएसई और काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन (सीआईएससीई) को दो सप्ताह के भीतर अपनी मूल्यांकन योजना प्रस्तुत करने का आदेश दिया था।
18 जून को सभी के लिए जारी हो सकती है मूल्यांकन नीति बोर्ड परीक्षा रद्द होने के बाद, सीबीएसई ने मूल्यांकन पद्धति तैयार करने के लिए 13 सदस्यीय पैनल का गठन किया था। जिसे 14 जून को अपनी रिपोर्ट देनी थी। हालांकि, समिति अब 18 जून को रिपोर्ट पब्लिक कर सकती है। वहीं अन्य केंद्रीय बोर्ड, सीआईएससीई, कक्षा 12 के परिणाम घोषित करने के लिए पहले से ही तैयार है।