नई दिल्ली : बोर्ड परीक्षाओं के परिणाम आने वाले हैं यही वह समय है जब विद्यार्थियों को को अपने करियर को लेकर चुनाव करना होता है। इस समय लिया गया एक सही या गलत फैसला आपकी सारी लाइफ पर बहुत असर डालता है। एेसे में कई सारे स्टूडेंट्स होते हैं जो जल्द पैसा कमा सकें, अगर आप भी जल्द कोई पैसा कमाने का सोच रहे हैं तो आइए जानते हैं, कुछ एेसे कोर्सेज के बारे में जिनको करने के बाद आपको फटाफट जॉब मिलने की संभावना रहेगी।
यदि आप क्रिएटिव हैं और रुझान डिजाइनिंग, पेंटिंग की ओर है तो इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्लोमा ले सकते हैं। डिप्लोमा शॉट टर्म कोर्स के रूप में जल्द ही अर्निंग के मौके देगा।एनीमेशन और मल्टीमीडिया कोर्सेज महंगे होते हैं, लेकिन अगर आप क्रिएटिव और इंट्रेस्टेड हैं तो किसी प्रोफेशनल इंस्टीट्यूट से डिप्लोमा कोर्स कर सकते हैं। आजकल न कोर्सेज में लोगों की काफी डिमांड भी है। साइंस क्षेत्र से हैं और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने में आपको इंटरेस्ट है तो डिप्लोमा करके जल्दी जॉब पा सकते हैं। आजकल लोग अपने आप को काफी फिट रखना चाहते है। इसलिए आज कल लोग अपने लिए फिटनेस इंस्ट्रक्टर भी रखते हैं। एेसे में यह बेहतर करियर अॉप्शन हो सकता है । आप छह से आठ महीने के कोर्स में किसी भी बड़ी जिम में ट्रेनर इंस्ट्रक्टर बना जा सकता है। वहीँ योगा भी कॅरियर का बेहतरीन विकल्प है, लेकिन इसके लिए कोर्स के साथ प्रैक्टिस भी बहुत जरूरी है। इसमें कॅरियर बनाने के लिए 12वीं के बाद कोर्स किया जा सकता है।