ज्ञान भंडार

12वीं में हुए फेल तो अब नहीं मिलेगा मौका CBSE ने किया बड़ा बदलाव

cbse-comapartment-exam-300x200देहरादून। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) ने इस 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं के लिए बड़ा बदलाव किया है। बोर्ड के नए नियमों के मुताबिक, अगले साल रिजल्ट आने के बाद स्टूडेंट्स रिवैल्यूएशन या रिटोटलिंग के लिए आवेदन नहीं कर पाएंगे। बोर्ड ने 2017 की परीक्षाओं से यह व्यवस्था खत्म करने का फैसला किया है।

12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में बड़ा बदलाव

सीबीएसई के नए नियम के बाद 2017 में अब जो छात्र पूरक आएंगे, उन्हें सीधे वही परीक्षा देनी होगी, जिस विषय में वह पूरक आए हैं। इसी प्रकार, फेल होने वाले छात्रों को दोबारा अपनी क्लास रिपीट करनी होगी। इसका कोई और विकल्प नहीं होगा। अभी तक के नियमों के हिसाब से रिजल्ट जारी होने के 30 दिन के भीतर छात्र को रिचेकिंग या रिटोटलिंग का मौका मिलता था।

इसके लिए बोर्ड बाकायदा शुल्क लेता था और आवेदन कराता था। दून इंटरनेशनल स्कूल के उप प्राचार्य दिनेश बड़थ्वाल ने बताया कि सीबीएसई ने इस संबंध में निर्देश भेज दिए हैं। छात्रों को भी इसकी जानकारी दी जा रही है।

 

यह व्यवस्था खत्म होने से उन छात्रों के सामने मजबूत विकल्प खत्म हो जाएगा, जो किसी एक या दो विषय में महज कुछ अंक से फेल हो जाते हैं। पहले ऐसे छात्रों के पास उन विषयों में रिइवैल्यूएशन का मौका होता था।

एशियन स्कूल के उप प्राचार्य एवीडी थपलियाल के मुताबिक रिटोटलिंग में सिर्फ अंकों की गिनती होती थी, लेकिन कॉपी दोबारा जांची नहीं जाती थी। लेकिन बोर्ड की डिजिटल कापी देखने की सुविधा छात्रों के पास रहेगी।

 

Related Articles

Back to top button