13अरब के ऑलीशान भवन को बेंचेंगे प्लेबॉय के संस्थापक
कैलिफौर्निया (ईएमएस)। प्लेबॉय पत्रिका के संस्थापक अपना कैलिफोर्निया स्थित ऑलीशान घर को बेचने जा रहे हैं। यह दुनिया का सबसे मंहगा घर है। इसकी खास बात ये है इसके साथ खरीददार को एक हेलिकॉप्टर भी दिया जाएगा। बेवर्ली हिल्स के समीप कैलिफ़ोर्निया में स्थित यह घर प्लेबॉय मेन्शन, प्लेबॉय मैगजीन के संस्थापक ह्यूग हेफनर का है।
1970 के दशक यह घर मीडिया के बीच अपनी लेविश पार्टीज़ के लिए मशहूर था, लेकिन अब, प्लेबॉय मैगजीन के संस्थापक इसे बेचने जा रहे है। इसकी कीमत मांगी है 200 मिलियन डॉलर यानि 13अरब 62करोड़ 81लाख रुपए है। इतना ही नहीं, इस घर के साथ आप एक हेलिकॉप्टर के भी मालिक बन जाएंगे। 38000 वर्ग फुट में फैले इस घर में 12 शानदार लक्जरी रूम है।
घर में एक शानदार मसाज रूम भी है। इस घर में बच्चों के लिए कैंडी रूम भी बनाया गया है, जिसमें करीब दो लाख डॉलर की कई चाकलेट रखी गई है। इतना ही नहीं इस घर में 30 मिलियन डॉलर की शानदार कारों का भी कलेक्शन है। घर की छत पर एक बड़ा हैलिपैड बना हुआ है और इसी में हेलीकॉप्टर लैंड करता है।