ज्ञान भंडार

13 शहरों में 150 चेन लूटकर ‘चैन हराम’ करने वाला निकला भोपाल का इरानी गैंग

crime5_1444990266दस्तक टाइम्स/एजेंसी- मध्यप्रदेश  :भोपाल। जहांगीराबाद पुलिस के हाथ एक बड़ी सफलता लगी है। पुलिस ने देशभर में करीब 13 शहरों में 150 चेन लूट की वारदात को अंजाम देने वाले इरानी गैंग का पर्दाफाश किया है। सभी लुटेरे भोपाल के रहने वाले हैं। इनके पास से चोरी की 10 बाइक भी जब्त की गई हैं। लुटेरों को पुलिस जहांगीराबाद थाने से पुलिस कंट्रोल रूम तक पैदल लेकर गई, ताकि जनता में बदमाशों का खौफ कम हो सके। कंट्रोल रूम में मीडिया के सामने गैंग का खुलासा किया गया।

फिल्मी स्टाइल में करते थे वारदात..
पुलिस के मुताबिक, लुटेरे अलग-अलग शहरों में बाइक और चेन लूटते थे बाद में भोपाल आ जाते थे। इस गैंग ने भोपाल में भी 10 वारदात को अंजाम दिया।
ऐसे धरे गए..
जहांगीराबाद सीएसपी सलीम खान के अनुसार एक लूट के संदेश में पुलिस को सूचना मिली थी कि मुरतुर्जा उर्फ दामद पुत्र बाबर अली(30) संजय नगर, इरान डेरा, रेलवे स्टेशन की गतिविधियां संदिग्ध हैं। बाद में जब उसे धरा गया, तो उसने अपने साथियों के नाम उजागर कर दिए।
 
मुरतुर्जा के अनुसार, गैंग में शादाब(23), हैदर अली(19), गुफरान कुरैशी(19) और राजा अली(19) शामिल हैं। पूछताछ में इन्होंने विजयवाड़ा, विशाखापट्नम, चैन्नई, हैदराबाद, दिल्ली, मैसूर, सिकंदराबाद, बैंगलुरू, कोयंबाटूर, मदुरई और भोपाल के नाम उजागर किए हैं।

 

Related Articles

Back to top button