राज्यराष्ट्रीय

कर्नाटक के हावेरी में सड़क दुर्घटना में 8 महिलाएं और 2 बच्चे समेत 13 की मौत

हावेरी : कर्नाटक के हावेरी जिले में शुक्रवार को एक टेंपो ट्रैवलर के खड़े ट्रक से टकरा जाने से कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई, जिनमें आठ महिलाएं और दो बच्चे शामिल हैं। यह हादसा बेंगलुरु-पुणे राष्ट्रीय राजमार्ग पर गुंडेनहल्ली क्रॉस के पास हुआ। मृतकों की पहचान परशुराम (45), भाग्य (40), नागेश (50), विशालाक्षी (50), सुभद्रा बाई (65), पुण्या (50), मंजुला बाई (57), आदर्श (23), मानसा (24), रूपा (40) और मंजुला (50) के रूप में हुई है।

इस हादसे में मरने वालों में चार और छह साल के दो बच्चे भी शामिल हैं। वहीं चार अन्य लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है, उनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। ये सड़क दुर्घटना उस वक्त हुई, जब टैम्पो ट्रैवलर पुणे-बेंगलुरु नेशनल हाइवे से गुजर रहा था. उसने हाइवे पर पार्क लॉरी को पीछे से जोरदार टक्कर मार दी. ये टक्कर इतनी ज्यादा जोरदार थी कि ट्रैवलर का आगे का हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. आगे बैठे हुए लोगों के शव तो ट्रैवलर से बुरी तरह चिपक गए. घटना की तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिसमें रेस्क्यू करने पहुंची टीम को ट्रैवलर को हटाते हुए देखा जा सकता है. ट्रैवलर को इस हादसे में काफी ज्यादा नुकसान पहुंचा है.

वहीं, घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस के साथ-साथ दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. दमकलकर्मियों ने ट्रैवलर के भीतर से लाशों को बाहर निकाला है. इस हादसे में एक बच्चे की भी जान गई है. हादसे में घायल हुए लोगों को तुरंत एंबुलेंस के जरिए नजदीकी अस्पताल में पहुंचाया गया, जहां उनका इलाज चल रहा है. घटना के बाद सामने आए वीडियो में पुलिस और दमकलकर्मियों को घटनास्थल पर देखा गया है.

हालांकि, अभी तक ये साफ नहीं हो पाया है कि हादसे के पीछे की असल वजह क्या रही है. मगर कहा जा रहा है कि ट्रैवलर की रफ्तार काफी ज्यादा थी, जिसकी वजह से उसकी टक्कर लॉरी से हुई. ऐसा इसलिए भी कहा जा रहा है, क्योंकि सड़क किनारे खड़ी लॉरी में तभी टक्कर हो सकती है, जब ट्रैवलर के ड्राइवर का उस पर काबू नहीं हो.

पुलिस ने बताया कि मृतक शिवमोगा जिले के भद्रावती शहर के पास एम्मेहट्टी गांव के रहने वाले थे। मृतकों में से एक आदर्श ने एक टेंपो ट्रैवलर खरीदा था। वाहन की पूजा के लिए उसका परिवार, रिश्तेदार और दोस्त महाराष्ट्र के तिवारी लक्ष्मी मंदिर गए थे। इसके बाद उन्होंने तुलजा भवानी मंदिर और फिर कर्नाटक के बेलगावी जिले के सौंदत्ती येल्लम्मा में प्रसिद्ध रेणुका येल्लम्मा मंदिर में दर्शन किए।

यह घटना उस समय हुई जब वे बेलगावी से अपने घर लौट रहे थे। प्रारंभिक जांच से यह बात सामने आई है कि धुंध के कारण चालक सड़क के किनारे खड़े ट्रक को देख नहीं पाया और उससे जा टकराया। पुलिस को इस बात का भी संदेह है कि चालक को झपकी आ गई होगी।

हावेरी के एसपी अंशु कुमार ने कहा कि टेंपो ट्रैवलर वाहन में 15 से अधिक लोग सवार थे और यह दुर्घटना उस समय हुई जब वे अपने घर लौट रहे थे। हावेरी एसपी ने कहा, “शवों को हावेरी जिला अस्पताल के शवगृह में भेज दिया गया है। यह घटना ब्यादगी पुलिस थाने की सीमा में हुई।”

Related Articles

Back to top button