सीरिया के इदलिब में अमेरिकी ऑपरेशन में 13 की मौत: वॉर मॉनिटर
दमिश्क: सीरिया के उत्तर-पश्चिमी प्रांत इदलिब में अमेरिकी सुरक्षा अभियान के दौरान कम से कम 13 लोग मारे गए। समाचार एजेंसी सिन्हुआ ने ब्रिटेन स्थित सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स के हवाले से कहा कि गुरुवार के ऑपरेशन के दौरान मारे गए लोगों में चार बच्चे और तीन महिलाएं शामिल थीं, जिनमें विद्रोहियों के कब्जे वाले प्रांत में युद्धक विमानों द्वारा हवाई हमले और हवाई लक्ष्य शामिल है।
निगरानी समूह ने कहा कि सैन्य अभियान तुर्की के साथ सीमा के पूर्व में इदलिब के ग्रामीण इलाकों में अतमे शहर के पास हुआ। ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि विद्रोहियों ने ऑपरेशन का सामना किया, जिन्होंने एयरड्रॉप के बाद अमेरिकी सेना के साथ लड़ाई लड़ी। ऑपरेशन और झड़प तीन घंटे तक चली।
ऑब्जर्वेटरी ने कहा कि अमेरिका के नेतृत्व वाले हवाई हमलों ने ऑपरेशन के दौरान क्षेत्र को पांच बार निशाना बनाया। मारे गए लोगों की पहचान अभी नहीं हो पाई है।