अद्धयात्म

13 दिसंबर को है बड़ा सावा, ये संयोग देंगे सुख-सौभाग्य का वरदान

marriage-144809274913 दिसंबर 2015 को बहुत बड़ा सावा है। ज्योतिषाचार्य पंडित चंद्रमोहन दाधीच ने बताया कि विवाह संस्कार में दस दोष होते हैं। सावे में जितनी रेखा ज्यादा रहती हैं, उतने ही दोष कम हो जाते हैं, लेकिन दस रेखीय सावा एकदम निर्दोष सावा होता है।

इसलिए इसे ज्योतिष की गणना में सबसे बेहतर सावों में माना जाता है। साथ 13 दिसंबर को राजयोग, सर्वार्थ सिद्धि योग और रवि योग का विशेष संयोग भी है।

वहीं, राज्य सरकार के दो वर्ष पूरे करने पर 13 दिसंबर को आयोजित होने जा रहा समारोह 10 रेखीय मुहूर्त पर भारी पड़ेगा। 13 दिसंबर को बड़ी संख्या में शादी समारोह के लिए वाहन बुक हो चुके हैं।

दूसरी ओर परिवहन विभाग ने सरकार के समारोह के लिए वाहनों को पाबंद करना शुरू कर दिया है। इस कारण वाहन मालिक शादी समारोह की बुकिंग रद्द कर रहे हैं। इससे विवाह की तैयारियों में जुटे लोगों के सामने संकट आ गया है।

 

Related Articles

Back to top button