उत्तर प्रदेशलखनऊ

13 देशों के छात्रों द्वारा गीत-संगीत का सांस्कृतिक महोत्सव सीएमएस में आज

उप-मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या समारोह के मुख्य अतिथि होंगे

लखनऊ : सिटी मोन्टेसरी स्कूल की मेजबानी में आयोजित अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर के प्रतिभागी 13 देशों के छात्र कल 19 जनवरी, शुक्रवार को प्रातः 10.00 बजे से सी.एम.एस. कानपुर रोड ऑडिटोरियम में नृत्य एवं संगीत का ‘साँस्कृतिक महोत्सव’ मना रहे हैं। इस अवसर पर प्रदेश के उप-मुख्यमंत्री श्री केशव प्रसाद मौर्या मुख्य अतिथि होंगे। मुख्य जन-सम्पर्क अधिकारी श्री हरि ओम शर्मा ने बताया कि इस साँस्कृतिक महोत्सव में इटली, मैक्सिको, जापान, स्वीडन, फिनलैण्ड, नार्वे, जर्मनी, अमेरिका, ब्राजील, कनाडा, कोस्टारिका, थाईलैण्ड एवं भारत के बाल प्रतिनिधि अपने-अपने देश के लोकनृत्यों व लोकगीतों की इन्द्रधनुषी छटा प्रदर्शित करेंगे तथापि एक मंच पर 13 देशों का साँस्कृतिक संगम एकता, शान्ति व सौहार्द से भरपूर विश्व व्यवस्था का अद्भुद दृश्य उपस्थित करेगा।

श्री शर्मा ने बताया कि सी.एम.एस. की मेजबानी में चल रहे ‘अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर – हैप्पी पीपुल विलेज’ में 13 देशों से पधारे 11 से 12 वर्ष आयु के चार-चार बच्चों के दल अपने ग्रुप लीडर के नेतृत्व में आजकल एक माह के लखनऊ प्रवास पर है तथापि इस दौरान भारत की संस्कृति व सभ्यता का परिचय प्राप्त कर रहे हैं। यह अन्तर्राष्ट्रीय बाल शिविर 28 दिसम्बर 2017 से 24 जनवरी 2018 तक आयोजित हो रहा है जिसमें विभिन्न देशों से पधारे बाल प्रतिभागी लगभग एक माह तक साथ-साथ रहकर ‘वसुधैव कुटम्बकम’ की भावना को साकार कर रहे हैं।

 

Related Articles

Back to top button