राष्ट्रीय

13 साल में इस हीरा कारोबारी की बेटी आलीशान जिंदगी त्याग कर बन गई सन्यासिन

सूरत के एक हीरा कारोबारी की बेटी आलीशान जिंदगी त्याग कर संन्यासिन बन गई है. रिपोर्टों के मुताबिक, सिर्फ 13 साल की उम्र में ही वैश्वी ने खुशी-खुशी सांसारिक सुखों को छोड़ दिया है.

वैश्वी सांसारिक सुखों को त्यागकर नई राह पर निकल पड़ी है. वह इससे पहले गुरु के साथ यात्रा पर गई थी.वैश्वी ने मोह-माया छोड़कर संन्यास की दीक्षा ले ली है.इसे कई लोग वैश्वी के सांसारिक जीवन की आखिरी तस्वीर बता रहे हैं.सूरत के हीरा कारोबारी हितेश मेहता की सबसे छोटी बेटी है वैश्वी. मेहता हीरा के कारोबारी हैं.तीन साल पहले ही वैश्वी गुरु के साथ यात्रा पर चली गई थी.तीन साल में 3 हजार किलोमीटर की यात्रा के बाद वैश्वी ने सारे सांसारिक बंधकों को तोड़ संन्यास के रास्ते पर जाने का फैसला किया. उसके माता-पिता ने भी खुशी से इजाजत दे दी.वैश्वी के घरवालों का कहना है कि ऐसा नहीं है कि वैश्वी का मन पढ़ाई में नहीं लगा. वह पढ़ने में भी काफी होशियार रही है.घर वाले बताते हैं कि वह सभी बहनों में सबसे नटखट भी थी. लेकिन अचानक वैश्वी का संसार से मोहभंग हो गया.सूरत में इससे पहले भी कई हीरा कारोबारी के बच्चे कम उम्र में जैन मुनि बन गए हैं.

Related Articles

Back to top button