अजब-गजब

13000 फीट की उचाई पर फ्लाइट, कुत्ते ने खोले दरवाजे, फिर कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग

एक पैसेंजर फ्लाइट के लगेज कंपार्टमेंट में बंद कुत्ते ने किसी तरह कंपार्टमेंट का दरवाजा खोल दिया. घटना के बाद कॉकपिट का अलार्म बज उठा. मॉस्को में फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग करानी पड़ी. rt.com के मुताबिक, बोइंग 737 विमान ने सेंट पीटर्सबर्ग से उड़ान भरा था.

घटना के वक्त विमान 13,000 फीट ऊंचाई पर थी. क्रू मेंबर्स ने सुरक्षित तरीके से फ्लाइट को लैंड करा दिया, कोई भी नुकसान नहीं पहुंचा.

कुत्ता लगेज कंपार्टमेंट का दरवाजा खोलने में इसलिए काबयाब हो गया, क्योंकि उसका पिंजरा सही तरीके से बंद नहीं हो पाया था. इसके बाद कुत्ता अपनी दांत और नाखून की मदद से बाहर निकलने की कोशिश करने लगा.

हालांकि, फ्लाइट में अलार्म बजने के बाद कुत्ता का प्रयास सफल नहीं हो पाया. लगेज का दरवाजा आधा ही खुला था, जिसके बाद इलेक्ट्रॉनिक तरीके से उसे ब्लॉक कर दिया गया. आखिर में कुत्ता भी सही-सलामत लैंड कर गया.

Related Articles

Back to top button