स्पोर्ट्स डेस्क : टोक्यो ओलंपिक के आगाज से कुछ टाइम पहले ही कोरोना के कुल 1308 मामले सामने आये है जो छह महीने में सबसे अधिक है. इससे ओलंपिक के दौरान अस्पतालों में मरीजों की संख्या बढ़ सकती है. वैसे टोक्यो में लागू आपातकाल का चौथा दौर सोमवार से शुरू हुआ. ओलंपिक के दौरान रेस्टोरेंट और बार जल्दी बंद होंगे और अल्कोहल नहीं परोसी जाएगी.
गुरुवार को मिले मामले 21 जनवरी को मिले 1485 मामलों के बाद से सर्वाधिक हैं. जापान में जून से रोजाना मामलों की संख्या बढ रही है और विशेषज्ञों का मानना है कि ओलंपिक के दौरान ये संख्या हजारों में हो जाएगी. जापान में अभी तक 828000 मामले आ चुके हैं और 15000 मौतें हो चुकी हैं.