देश में 24 घंटों में कोरोना वायरस से 134 लोगों की मौत, संक्रमितों की संख्या 78,000 के पार
नई दिल्ली: भारत में एक ओर कोरोना वायरस से संक्रमित होने वाले लोगों की संख्या बढ़ रही है, वहीं दूसरी ओर इस जानलेवा वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी से इजाफा हो रहा है। पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के मामलों में 3,722 की बढ़त हुई और 134 मौतें हुईं। देश में अब कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 78,003 हो गई है। इसमें 49,219 सक्रिय मामले और 26,235 ठीक हुए मरीज भी शामिल हैं। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, देश में अब तक कोरोना वायरस के संक्रमण से 2549 लोगों की मौत हो चुकी है।
कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे ज्यादा मामले अब तक महाराष्ट्र से सामने आए हैं। वहां, तेजी से संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। अब तक महाराष्ट्र में 25,922 लोग कोरोना वायरस संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 975 लोगों की मौत हो चुकी है। हालांकि, इस दौरान 5547 लोग ठीक भी हुए हैं, लेकिन स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। यहां के स्लम एरिया धारावी में कोरोना वायरस संक्रमण के 1000 से ज्यादा मामले सामने आ चुके हैं, जो महाराष्ट्र सरकार के लिए खतरे की घंटी हैं।
इधर गुजरात (9267) और तमिलनाडु (9227) में भी मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और जल्द ही संक्रमितों का आंकड़ा 10 हजार के पार पहुंच सकता है। इधर देश की राजधानी दिल्ली में भी पिछले कुछ दिनों में मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। दिल्ली में संक्रमितों की संख्या 7998 हो गई है। वहीं, अब तक 106 लोगों की मौत हो चुकी है। अच्छी बात यह है कि यहां 2858 लोग पूरी तरह से ठीक भी हो चुके हैं।
गौरतलब हे कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए इस समय दुनिया के आधे देश लॉकडाउन में हैं। अब तक 4,429,744 लोग इस जानलेवा वायरसकी चपेट में आ चुके हैं। वहीं, 298,174 लोगों की मौत हो चुकी है। ऐसे में करोड़ों लोग अपने घरों में कैद रहने के लिए मजबूर है। लोग ये उम्मीद कर रहे हैं कि जल्द से जल्द कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए वैक्सीन तैयार हो जाएगी। दुनियाभर के वैज्ञानिक कोरोना वायरस की वैक्सीन तलाशने के लिए रात-दिन जुटे हुए हैं। इस बीच डब्ल्यूएचओ ने संभावना जताई है कि कोरोना वायरस शायद कभी खत्म न हो, जैसे एचआईवी खत्म नहीं हुआ।