राज्य
शराब पीकर ड्राइविंग करते 114 पकड़े
![](https://dastaktimes.org/wp-content/uploads/2017/01/11-delhi-police.jpg)
शहर के लोगों ने शनिवार शाम म्यूजिक और मस्ती के बीच साल 2017 का स्वागत किया। पार्टियों ने कई लोगों ने देर रात तक जमकर शराब पी। नशे में टल्ली होकर जैसे ही सड़कों पर निकले तो उन्हें फरीदाबाद ट्रैफिक पुलिस व नाके लगाकर चेकिंग कर रहे पुलिस ने रुकवा लिया। चेकिंग के दौरान 114 से अधिक लोगों का चालान किया गया। इसके साथ ही 46 वाहनों को इंपाउंड भी किया गया।