14 साल के अमेरिकी छात्र ने बनाई शैंपू बॉल, प्लास्टिक के इस्तेमाल से बच सकेंगे लोग
अमेरिका में फ्लोरिडा के एक स्कूली छात्र 14 साल के बेंजामिन स्टर्न ने शैंपू बॉल्स बनाई हैं। स्टर्न अपनी कंपनी नोहबो के जरिए सबसे पहले इन्हें ब्रिटेन में बेचने की तैयारी कर रहे हैं। बेंजामिन का यह प्रॉडक्ट बाथरूम कॉस्मेटिक्स की दुनिया में क्रांतिकारी साबित हो सकता है।
अपने इस प्रोजेक्ट के लिए बेंजामिन की कंपनी ने क्राउड फंडिंग वेबसाइट इंडीगोगो से 26 हजार डॉलर जुटाए हैं। इस साल जुलाई से प्रॉडक्ट की आपूर्ति शुरू हो जाएगी। बेंजामिन की योजना इसी तर्ज पर कंडिशनर, बॉडीवॉश, और शेविंग क्रीम की बॉल्स लांच करने की भी है।
बेंजामिन के मुताबिक उन्होंने एक डाक्यूमेंट्री देखी थी, जिसमें प्लास्टिक से होने वाले नुकसान के बारे में बताया गया था। तभी उन्होंने नोहबो कंपनी बनाकर प्लास्टिक वाली चीजों का रूप बदलने की ठानी थी। बेंजामिन कहते हैं कि सफर के दौरान आपको शैंपू बॉटल नहीं, सिर्फ बॉल्स अपने साथ लेकर चलना हैं।
हर शैंपू बॉल में निश्चित मात्र में हेयर-वॉश है। इसका उपयोग करने के लिए बॉल को पानी में भिगोकर हथेली में रगड़ना भर है। इनकी पैकिंग में भी प्लास्टिक के स्थान पर पौधों का इस्तेमाल किया गया है। यह शैंपू तीन अलग-अलग सुगंध में उपलब्ध है। जब तक पानी नहीं लगेगा, ये बॉल्स ठोस रहेंगी। एक बॉल से एक व्यक्ति आसानी से अपने बाल धो सकता है।