टॉप न्यूज़राज्यराष्ट्रीय

कोझिकोड : ट्रेन में आग मामले में आरोपी सैफी को 14 दिन की पुलिस रिमांड, फिलहाल अस्पताल में भर्ती

नई दिल्ली/केरल. केरल (Kerala) से मिल रही बड़ी खबर के अनुसार कोझिकोड (Kozhikode Train Case) में ट्रेन में आग लगाने की घटना के मामले में मुंसिफ मजिस्ट्रेट जज ने जहां आरोपी शाहरुख सैफी को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। वहीं आरोपी सैफी कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चिकित्सा उपचार के अधीन रहेगा।

वहीं आज कोझिकोड में ट्रेन में आग लगाने के आरोप में गिरफ़्तार आरोपी शाहरुख सैफी को मेडिकल के लिए कोझिकोड मेडिकल कॉलेज में भर्ती किया गया है। कोझिकोड शहर के पुलिस आयुक्त राजपाल मीना कोझिकोड मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे। गौरतलब है कि केरल में चलती ट्रेन में यात्रियों पर ज्वलनशील पदार्थ छिड़ककर आग लगाने के मामले में बीते 5 अप्रैल को केरल पुलिस की स्पेशल टीम ने महाराष्ट्र पुलिस की मदद से रत्नागिरी में संदिग्ध आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।

बता दें कि, सैफ को रत्नागिरी से उस समय हिरासत में लिया गया, जब वह इलाज के लिए एक अस्पताल गया था। ऐसी खबर थी कि ये चोट उसे दूसरे यात्रियों को आग के हवाले करते वक्त लगी थी। दरअसल चलती ट्रेन से कूदने के दौरान उसे चोटें भी आई थी। जानकारी हो कि, सैफ कोझिकोड में मजदूरी करता था। वहीं संयोग से इस घटना के बाद, NIA, रेलवे पुलिस और केरल पुलिस की विभिन्न शाखाओं सहित विभिन्न एजेंसियां संदिग्ध को पकड़ने की कोशिश में लगी हुई थीं।

Related Articles

Back to top button