10 महीनों तक यमन में फंसे 14 भारतीय नाविक दुबई से भारत लौटे
दुबई : यमन में फंसे 14 भारतीय नाविक शनिवार को दुबई से भारत लौट आए हैं। दरअसल यमन के गल्फ ऑफ एडेन में इनका जहाज डूब गया था जिसके कारण 10 महीनों तक यह लोग वहां पर फंसे हुए थे।
जिबूती में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से बयान जारी कर कहा गया है कि इन 14 नाविकों को 14 फरवरी को स्थानीय हूती प्रशासन ने हिरासत में ले लिया था।
जिबूती में स्थित भारतीय दूतावास की ओर से लगातार किए जा रहे प्रयासों के बाद 28 नवम्बर को इन्हें सना कार्यालय के जरिए रिहा कराया जा सका। दूतावास के अनुसार वहां पर फंसे हुए भारतीयों के पासपोर्ट, अन्य दस्तावेज और जरूरत का सामान खो गया।
यह भी पढ़े: प्रयागराज में सोते समय किसान की धारदार हथियार से हत्या
इसके अलावा समुद्री और अन्य प्रशासन की ओर से उनकी स्थिति को देखते हुए उनकी मदद करने का आग्रह किया गया।
The 14 Indian nationals who were under long detention in Sana'a have been released today. The Embassy had been in constant contact with them. Our local Embassy offiicial in Sana'a is making arrangements for their safe return to India. pic.twitter.com/C082x6EBNi
— India in Djibouti (@indiaindjibouti) November 28, 2020
रिहा किए गए नाविकों की पहचान मोहनराज थनीगाचालम, विलियम निकामडेन, अहमद अब्दुल गफूर वाकनकर, फैहरूज नजरूद्दीन जारी, संदीप बालू लोहार, निलेश धनराज लोहार, हिरोन एसके, दाउद महमूद जिवराक, चेतन हरीचंद्र गवास, तन्मय राजेन्द्र माने, संजीव कुमार, मनीराज मरियप्पन, प्रवीन थमाकरणताविदा और अब्दुल वाहाब मुस्थाबा हैं। दुबई स्थित भारतीय कंसुलेट ने दुबई में भारतीय नाविकों के आने की पुष्टि करते हुए बताया कि सभी भारतीय नाविक अपने देश लौट गए हैं।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें www.dastaktimes.org के साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9 और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos पर। तो फिर बने रहिये www.dastaktimes.org के साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।