उत्तर प्रदेशटॉप न्यूज़फीचर्डब्रेकिंगराज्यलखनऊ

जांच के लिए UP में खुलेंगी 14 और नई लैब, अब 28 लैब में मिलेंगी सुविधा

लखनऊ: देश में कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालांकि, इसके प्रकोप को रोकने के लिए कोरोना वॉरियर्स दिन रात काम कर रहे हैं। अभी तक लगभग 19 हजार लोग कोविड-19 से संक्रमित हो चुके हैं।  वहीं, छह सौ से अधिक कोरोना पॉजिटिव मरीजों की मौत हो चुकी है। अब कोरोना को रोकने के लिए हॉट स्पॉट इलाकों में बड़ी संख्या में लोगों की जांच की जा रही है।  इसके लिए नई- नई जांच लैब भी खोली जा रही है। 

उत्तर प्रदेश में भी १४ नयी लैब कोरोना वायरस की जांच के लिए खोली जा रही हैं, ये लैब राजकीय मेडिकल कॉलेज

बेडकरनगर, आजमगढ़, सहारनपुर, बांदा, अयोध्या, बस्ती, बहराइच, फिरोजाबाद, सहारनपुर, जालौन, बदायूं, कन्नौज, गवर्नमेंट इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस ग्रेटर नोएडा, सुपर स्पेशियलिटी पीडियाट्रिक हॉस्पिटल एंड पीजी ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट नोएडा में खुलेंगी। इसके साथ ही प्रदेश में कुल 28 लैब कोरोना वायरस की जांच के लिए हो जाएंगी। 

पहले से काम कर रही 14 जाँच लैब

वर्तमान में केजीएमयू लखनऊ, संजय गांधी पीजीआई, डॉ. राम मनोहर लोहिया आयुर्विज्ञान संस्थान, इंडियन वेटरनरी रिसर्च इंस्टीट्यूट बरेली, मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज प्रयागराज, जीआईएमएस नोएडा, एसएन मेडिकल कॉलेज आगरा, जेएन मेडिकल कॉलेज एएमयू अलीगढ़, आइएमएस वाराणसी, एलएलआरएम मेडिकल कॉलेज मेरठ, बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर, यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल कॉलेज सैफई इटावा, एमएलबी मेडिकल कॉलेज झांसी में कोरोना वायरस की जांच हो रही है।

कोरोना के लेवल वन के अस्पताल जिलों में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में बनाए जा रहे हैं। अभी तक सूबे में 78 लेवल वन के अस्पताल बनकर तैयार हो चुके हैं। उधर लखनऊ में लोकबंधु अस्पताल को कोविड-19 का लेवल टू का हास्पिटल बनाया जाएगा। राजधानी में अभी तक कुल 179 मरीज पाए जा चुके हैं और लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। ऐसे में गंभीर रोगियों के इलाज की सुविधा बढ़ाई गई है।

Related Articles

Back to top button