लखनऊ। आगामी संतोष ट्रॉफी नॉर्थ जोन फुटबाॅल टूर्नामेंट के लिए यूपी टीम के चयन के लिए आयोजित ट्रायल में भाग लेने के लिए लखनऊ मंडल की टीम में खिलाड़ियों का चयन कर लिया गया।
लखनऊ फुटबाॅल संघ के सचिव कन्हैया लाल ने बताया कि चौक स्टेडियम में हुए जिला व मंडलीय टीम ट्रायल के बाद 14 खिलाड़ी चयनित किए गए। उन्होंने बताया कि यूपी टीम के अंतिम ट्रायल प्रक्रिया चार व पांच सितम्बर को इलाहाबाद में यूपी फुटबॉल संघ द्वारा कराए जाएंगे।
लखनऊ मंडल के चयनित खिलाड़ीः- अमित सिंह, अंकुर कुमार सिंह, शीतल सिंह, सद्दाम हुसैन, मोहम्मद आतिफ, मोहम्मद तारिक, मोहित रावत, ईशु नाग, याफोबा माईके, मोहम्मद अजहरुद्दीन, नीरज कुमार, सागर, अतुल कुमार, अविनाश थापा।