मुंबई : महाराष्ट्र टाइम्स की वेबसाइट पर फर्जी अकाउंट बनाकर गाली-गलौज करने वाले 31 वर्षीय शख्स को मुंबई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान सिद्धेश अनिल खापड़े के तौर पर हुई है। उसे आजाद मैदान पुलिस ने नाहूर इलाके से गिरफ्तार किया है। आरोपी सिद्धेश पिछले दो साल से न्यूज़ वेबसाइट महाराष्ट्र टाइम्स पर एक फर्जी ई-मेल आईडी के जरिए अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक कॉमेंट पोस्ट करता था।
आरोपी ने ये सब अपनी बिल्डिंग में रहने वाले एक 71 वर्षीय शख्स नारहार साधु बोधरे से बदला लेने के लिए किया था। हालांकि जब उसका अकाउंट ब्लॉक कर दिया गया, तो इस बार उसने महाराष्ट्र टाइम्स की वेबसाइट के संपादक के नाम से अकाउंट बनाकर आपत्तिजनक कॉमेंट करने शुरू कर दिए। इस बारे में साइबर क्राइम डिपार्टमेंट को एक लिखित शिकायत दी गई थी और आजाद मैदान पुलिस के पास केस दर्ज कराया गया था। पुलिस ने आरोपी को आईपी अड्रेस के जरिए ढूंढ निकाला। सिद्धेश ने अपना गुनाह कबूल कर लिया। उसने बताया कि बीते दो सालों में उसने 140 फेक अकाउंट तैयार किए थे और इनके जरिए वह वेबसाइट पर आपत्तिजनक कॉमेंट पोस्ट करता था। पुलिस ने आरोपी को कोर्ट के सामने पेश किया जहां से उसे तीन दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया गया।