राज्यराष्ट्रीय

गृह मंत्री शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सरेंडर

इम्फाल : मणिपुर पुलिस जानकारी देते हुए बताया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की अपील के बाद मणिपुर में अलग-अलग जगहों पर 140 हथियार सौंपे गए हैं। मणिपुर सुरक्षा सलाहकार कुलदीप सिंह ने बताया केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हथियार रखने वालों से आत्मसमर्पण करने की अपील की। केंद्रीय गृह मंत्री के जाने के बाद अभी तक 144 हथियार और 11 मैगजीन सरेंडर किए गए हैं।

आपको बता दे कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गुरुवार को मणिपुर में महीने भर से चली आ रही जातीय हिंसा की न्यायिक जांच हाईकोर्ट के एक सेवानिवृत्त मुख्य न्यायाधीश और 6 विशिष्ट मामलों की सीबीआई जांच कराने का ऐलान किया है। गृह मंत्री ने हिंसाग्रस्त मणिपुर के चार दिवसीय दौरे के बाद कहा कि राज्यपाल अनुसुइया उइके की अध्यक्षता में एक उच्च स्तरीय शांति समिति का गठन किया जाएगा, और समिति में सभी वर्गों और समुदायों के लोगों को शामिल किया जाएगा।

Related Articles

Back to top button