टॉप न्यूज़राष्ट्रीय
संसद भवन में विजिटर्स और सामान की जांच के लिए CISF तैनात, 140 जवानों ने संभाला मोर्चा
नई दिल्ली: संसद भवन में विजिटर्स (visitors) और सामानों की जांच के लिए संसद परिसर में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) की एक टुकड़ी तैनात की गई है। सीआईएसएफ के कुल 140 जवानों (soldiers) ने सोमवार से संसद परिसर (Complex) में मोर्चा संभाल (take charge) लिया है।
सूत्रों के मुताबिक सीआईएसएफ के जवान संसद में आनेवाले विजिटर्स और उनके सामानों की जांच करेंगे। पिछले साल 13 दिसंबर को संसद पर हमले के बरसी के दिन कुछ लोग संसद भवन की दर्शक दीर्घा से सदन में कूद गए थे और उन्होंने रंगीन धुआं फैला दिया था। इस दौरान इन युवकों ने नारेबाजी भी की थी। इस घटना के बाद ही संसद की सुरक्षा की समीक्षा करते हुए विजिटर्स की जांच के लिए सीआईएसएफ को तैनात करने का फैसला लिया गया।