140 करोड़ की सम्पत्ति के मालिक टॉलीवुड सुपरस्टार महेश बाबू के बैंक खाते सील
नई दिल्ली : तेलुगू फिल्मों के सुपरस्टार महेश बाबू के 2 बैंक खातों को माल एवं सेवा कर (जीएसटी) विभाग ने सील कर दिया है। आरोप है कि महेश बाबू ने 2007-08 के दौरान ब्रांड अंबैसडर, फिल्मों में अभिनय और उत्पादों के प्रचार के विज्ञापनों से मिली रकम पर कर योग्य सेवाओं के लिए सर्विस टैक्स नहीं चुकाया है। इसके बाद जीएसटी विभाग ने गुरुवार को महेश बाबू के एक्सिस बैंक और आईसीआईसीआई बैंक खातों को 73.5 लाख रुपये की राशि के लिए अटैच कर लिया है है, जिसमें कर, ब्याज और जुर्माना शामिल है। इस बारे में संपर्क करने पर जीएसटी विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि महेश बाबू को इस बारे में अपीलीय प्राधिकरण से कोई राहत नहीं मिली है। अधिकारी ने कहा, हमने बैंक खातों को अटैच कर वसूली शुरू की है। हमें आज एक्सिस बैंक से 42 लाख रुपये मिले हैं।
आईसीआईसीआई बैंक शुक्रवार (28 दिसंबर) को भुगतान करेगा। गौरतलब है कि महेश बाबू तेलुगू फिल्म के सुपरस्टार हैं। वो टॉलीवुड में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले स्टार्स में से एक हैं, उनकी कुल संपत्ति 140 करोड़ से भी ज्यादा बताई जाती है। यही नहीं वो एक फिल्म के लिए 18 से 20 करोड़ रु. चार्ज करते हैं।