स्पोर्ट्स

140 किलो के इस बल्लेबाज ने लगाए 6 छक्के और हो गया रिटायर्ड

नई दिल्ली- कैरेबियन प्रीमियर लीग (सीपीएल) में बारबाडोस ट्रायडेंट्‍स के खिलाफ क्रिकेट के महामानव रहकीम कॉर्नवाल ने तूफानी बल्लेबाजी की, लेकिन अचानक वे रिटायर्ड आउट हुए और उनका यह निर्णय सेंट लुसिया स्टार्स टीम को भारी पड़ा. छह फिट पांच इंच लंबे और 140 क्रिगा के रहकीम अपनी पारी के दौरान 7 चौके और 6 छक्के लगा चुके थे, लेकिन वे पारी को जारी रखने में नाकाम रहे. वैसे यह कॉर्नवाल की सीपीएल में पहली फिफ्टी थी और उनकी टीम को इस मैच में 29 रनों से हार का सामना करना पड़ा.

इन 4 राशि वालों पर जल्दी फिदा होती हैं खुबसूरत लड़कियां

140 किलो के इस बल्लेबाज ने लगाए 6 छक्के और हो गया रिटायर्ड  इस टी20 लीग में बारबाडोस ट्राइडेंट्‍स ने ड्‍वेन स्मिथ के शतक (103 रन) की मदद से 4 विकेट पर 195 रन बनाए थे. 196 के लक्ष्य का पीछा कर रहे सेंट लुसिया स्टार्स को रहकीम से काफी उम्मीदें थी. यह महामानव 44 गेंदों में 7 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 78 रन बना चुका था, लेकिन 18वें ओवर में मात्र एक गेंद का सामना करने के बाद उसने मैदान छोड़ने का निर्णय लिया.

सावधान: इन 12 कामों पर नहीं मिलती भोलेनाथ से माफ़ी, भुगतने पड़ते हैं गंभीर परिणाम..

सेंट लूसिया की शुरुआत बेहद खराब रही. 10 रनों के योग पर ही सलामी बल्लेबाज आंद्रे फ्लेचर रवि रामपाल का शिकार बन गए. कप्तान शेन वॉटसन भी 17 गेंदों पर 22 रन बनाकर आउट हो गए, उन्हे वहाब रियाज ने आउट किया. सेंट लूसिया की पूरी टीम 4 विकेट के नुकसान पर 166 रन ही बना पाई. बारबडोस की तरफ से वहाब रियाज ने शानदार गेंदबाजी की. उन्होंने 4 ओवरों में महज 15 रन देकर 1 विकेट चटकाया. शानदार शतक के लिए ड्वेन स्मिथ को ‘मैन ऑफ द मैच’ चुना गया. अंक तालिका में सेंट लूसिया की टीम अब आखिरी पायदान पर खिसक गई है जबकि बारबडोस की टीम 5वें स्थान पर है.

 

Related Articles

Back to top button