नई दिल्ली. राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस संक्रमण (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। दिल्ली में बीते 24 घंटे में 1,414 नए मामले दर्ज किए गए हैं। हालांकि, अच्छी बात है कि आज यहां एक भी मौत नहीं हुई। यह जानकारी मंगलवार को दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दी।
स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में नए मामले आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 18,87,050 हो गई है। जबकि, मृतकों की संख्या 26,176 पर पहुंच गई है। वहीं, राज्य में आज 1,171 लोग कोरोना से उबरे हैं। जिसके बाद महामारी से ठीक होने वालों की संख्या 18,55,888 हो गई है।
विभाग ने कहा कि इस अवधि में दिल्ली में 23,694 नमूनों की कोरोना जांच की गई, जिनमें 13,875 RT-PCR और 9,819 एंटीजन टेस्ट शामिल है। इसी के साथ दिल्ली का पॉजिटिविटी रेट बढ़कर 5.97 प्रतिशत हुआ। फिलहाल राजधानी में कुल 5,986 एक्टिव मरीज है। होम आइसोलेशन में 4,389 मरीज और अस्पताल में 183 मरीज भर्ती है।