144 साल बाद बना सावन का विशेष योग,भोले के जयकारों के साथ शुरू हुई कावड़ यात्रा
पानीपत। हर-हर महादेव, भोले के जयकारों के साथ शनिवार को कावड़ यात्रा शुरू हो गई। शनिवार से शुरू हुए सावन मास के साथ इसका शुभारंभ हुआ है। कावड़ यात्रा में हर आयु, वर्ग के लोगों का उत्साह देखने को मिल रहा है। बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार की तरफ रवाना हो रहे हैं। हरिद्वार, गंगोत्री, गोमुख से जल भरकर 12 अगस्त को शिवरात्रि पर जलाभिषेक किया जाएगा। वहीं 144 साल के बाद इस बार सावन मास का भी विशेष योग बन रहा है, इससे यह यात्रा और भी विशेष बन गई है। शिव मंदिरों को भी विशेष रुप से सजाया गया है।शिव आराधना के लिए विशेष फलदायी पवित्र सावन मास आज शुरू हुआ, जो इस बार 29 दिन का रहेगा। इस बार सावन की शुरुआत सर्वार्थ सिद्धि योग के शुभ संयोग में हो रही है, इसलिए इसका महत्व और बढ़ गया है। इससे पहले ये संयोग सन् 1871 में बना था। इस बार 31 जुलाई की सुबह 9:54 से 1 अगस्त की सुबह 7:42 तक श्रवण नक्षत्र रहेगा। 31 जुलाई की दोपहर 2:37 से 1 अगस्त की सुबह 11:02 मिनट तक आयुष्मान योग रहेगा। 1 अगस्त को ही दोपहर 1:09 से 2 अगस्त की सुबह 5:19 तक द्वि पुष्कर योग रहेगा, जिसे सौभाग्य योग भी कहते हैं। वहीं, 27 जुलाई को हरिशयनी एकादशी और 31 जुलाई को गुरु पूर्णिमा भी है। जबकि 21 नवंबर को देवोत्थानी एकादशी के बाद शादी-विवाह जैसे शुभ कार्य शुरू हो जाएंगे। उल्लास से निकली कांवड़ यात्राअमरनाथ यात्रा कर लौटा जत्थादेवी दर्शन के लिए 1400 किमी साइकिल यात्रा सावन के महीने में इस बार 4 सोमवार पड़ रहे हैं- 3 अगस्त, 10 अगस्त, 17 अगस्त और 24 अगस्त के साथ ही दो प्रदोष 11 अगस्त और 27 अगस्त होगा। इन दिनों में शिव मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की जाएगी।