स्पोर्ट्स

विभिन्न खेलों के 148 प्लेयर्स को लग चुकी है कोरोना वैक्सीन की पहली डोज

स्पोर्ट्स डेस्क : भारतीय ओलंपिक संघ (आईओए) ने बताया है कि ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर चुके प्लेयर्स समेत विभिन्न खेलों के कुल 148 प्लेयर्स को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लगा चुकी है. टोक्यो पैरालंपिक का आगाज 24 अगस्त से होगा.

आईओए अध्यक्ष नरिंदर बत्रा के अनुसार, इन 148 प्लेयर्स में से 17 प्लेयर ऐसे हैं, जिन्हें दोनों टीके लग चुके हैं, वही 131 प्लेयर्स को सिर्फ वैक्सीन की पहली डोज लगी है.

इन 148 प्लेयर्स में वो प्लेयर भी हैं जो 23 जुलाई से खेले जाने वाले टोक्यो ओलंपिक में जगह बना सकते हैं. इसके अलावा टोक्यो पैरालंपिक में हिस्सा लेने वाले 13 प्लेयर्स को भी वैक्सीन की पहली डोज लगा चुकी है.

इसके अलावा दो प्लेयर्स को दोनों टीके लग चुके हैं. इस तरह से 20 मई तक 163 प्लेयर्स (पैरालंपिक सहित) ने कम से कम पहला टीका लगवा दिया गया है. बत्रा ने बोला कि 20 मई तक 87 अधिकारियों ने कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ले ली है वही 23 अधिकारियों पर दोनों टीके लगाया जा चुके हैं.

अभी तक भारत के 90 प्लेयर्स ने विभिन्न खेलों में टोक्यो ओलंपिक के लिए क्वालीफाई कर लिया है.. इस बीच भारतीय राष्ट्रीय राइफल संघ (एनआरएआई) ने बोला कि ओलंपिक में हिस्सा लेने वाले निशानेबाजों को क्रोएशिया में ही टीका लगाया जाएगा क्योंकि उन्हें वहीं से टोक्यो जाना है.

भारतीय निशानेबाज अभी क्रोएशिया में प्रैक्टिस कर रहे हैं. इनमें से कुछ पर भारत से रवाना होने से पहले ही पहला टीका लगवाया गया था और उन पर दूसरा टीका क्रोएशिया में लगाया जाएगा. तलवारबाज भवानी देवी इटली में प्रैक्टिस कर रही हैं और उन्हें वहीं पहला टीका लगाया गया, वही भारोत्तोलक मीराबाई चानू को अमेरिका में पहला टीका लगाए जाने की संभावना है.

  1. देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहें dastaktimes.org के साथ।
  2. फेसबुक पर फॉलों करने के लिए : https://www.facebook.com/dastak.times.9
  3. ट्विटर पर पर फॉलों करने के लिए : https://twitter.com/TimesDastak
  4. साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़–वीडियो’ आप देख सकते हैं।
  5. youtube चैनल के लिए : https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videos

Related Articles

Back to top button