149 लोगों को ले जा रहे इंडिगो विमान से पक्षी टकराया
अहमदाबाद : इंडिगो के 143 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को दिल्ली ले जा रहे एक विमान से पक्षी के टकरा जाने के कारण इसे उड़ान भरने के फौरन बाद ही शहर के हवाई अडडे पर उतरना पड़ा। पक्षी के टकराने से विमान के एक इंजन का मामूली क्षति पहुंची है। हवाई अडडे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 143 यात्रियों और चालक दल के छह सदस्यों को दिल्ली से अहमदाबाद ले जा रही इंडिगो उड़ान संख्या 6ई 158 से पक्षी टकरा गया। इसके बाद विमान वापस लौटा और उसे यहां सरदार वल्लभभाई पटेल अंतरराष्ट्रीय हवाई अडडे पर उतरना पड़ा। उन्होंने कहा कि बहरहाल किसी यात्री को कोई चोट नहीं आयी है तथा एक घंटे के अंदर दिल्ली की एक अन्य उड़ान में उनकी व्यवस्था करवाई गई।
अधिकारी ने बताया कि यह घटना विमान के उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद हुई। पक्षी विमान के बाएं डैने से टकराया जिससे उसके एक इंजन को मामूली क्षति पहुंची। निजी एयरलाइन के सूत्रों ने भी इस घटना की पुष्टि की है।