अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में कोरोना संक्रमण के 1,490 नए मामलों की पुष्टि

इस्लामाबाद: पाकिस्तान में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 1,490 नए मामले सामने आए और इस महामारी से 27 और लोगों की जान चली गई। नेशनल कमांड एंड ऑपरेशन सेंटर (एनसीओसी) ने आज यह जानकारी दी है।

एनसीओसी ने कहा कि देश में नए संक्रमितों के मामले सामने आने के साथ संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 12,51,348 तक पहुंच गई है, जिनमें से 11,77,249 लोग इसके संक्रमण से निजात पा चुके हैं। से पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं। देश में उपचाराधीन सक्रिय मरीजों की संख्या घटकर 46,206 रह गई है, जबकि 3,407 मरीजों की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है।

एनसीओसी के मुताबिक, महामारी के संक्रमण से रविवार को 27 ओर लोगों की मौत हो गई है और इसी के साथ मरने वालों का आंकड़ा 27,893 तक पहुंच गया। पाकिस्तान का दक्षिणी सिंध प्रांत देश का सबसे प्रभावित हिस्सा है। जहां संक्रमितों की कुल संख्या 460,111 है, इसके बाद पूर्वी पंजाब प्रांत में इनकी संख्या 4,33,286 बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button