छत्तीसगढ़ में बीते 24 घंटे में मिले 1491 नये कोरोना मरीज, 13 की मौत
रायपुर: छत्तीसगढ़ में कोरोना मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती ही जा रही है। बीते 24 घंटे में प्रदेश में 1491 नये मरीज मिले हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 254129 पहुंच गयी है। 2176 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। प्रदेश में कुल 13 लोगों की मौत हुई है।
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सबसे अधिक 206 नये मरीज मिले हैं। दुर्ग में 106, राजनांदगांव में 82, बालोद में 102, बेमेतरा में 22, कबीरधाम में 28, धमतरी में 76, बलौदाबाजार में 60, महासमुंद में 79, गरियाबंद में 7, बिलासपुर में 96, रायगढ़ में 154, कोरबा में 68, जांजगीर में 131,
यह भी पढ़े: केरल : इडुक्की में झारखण्ड के मजदूरों में झगड़ा, दो की मौत
मुंगेली में 7, जीपीएम में 13, सरगुजा में 40, कोरिया में 26, सूरजपुर में 44, बलरामपुर में 31, जशपुर में 9, बस्तर में 14, कोंडगांव में 33, दंतेवाड़ा मं 9, सुकमा में 2, कांकेर में 36, नारायणपुर में 1 और बीजापुर में 9 नये मरीज मिले हैं। राजधानी रायपुर, रायगढ़, कोरबा और सरगुजा में 2-2 लोगों और दुर्ग, राजनांदगांव, बालोद और धमतरी में 1-1 मौत हुई है।
देश दुनिया की ताजातरीन सच्ची और अच्छी खबरों को जानने के लिए बनें रहेंwww.dastaktimes.orgके साथ। हमें फेसबुक पर फॉलों करने के लिए https://www.facebook.com/dastak.times.9और ट्विटर पर फॉलो करने के लिए @TimesDastak पर क्लिक करें। साथ ही देश और प्रदेश की बड़ी और चुनिंदा खबरों के ‘न्यूज़-वीडियो’ आप देख सकते हैं हमारे youtube चैनल https://www.youtube.com/c/DastakTimes/videosपर। तो फिर बने रहियेwww.dastaktimes.orgके साथ और खुद को रखिये लेटेस्ट खबरों से अपडेटेड।