अजब-गजबमनोरंजन

15करोड़ डालर में बनेगी अब महाभारत…

यूएई में रहने वाले भारतीय कारोबारी करेंगे निवेश

कोच्चि (एजेंसी)। एक भारतीय कारोबारी सबसे बड़ी मोशन पिक्चर ’’द महाभारत’’ के निर्माण में 1,000 करोड़ रुपए (15 करोड़ अमेरिकी डॉलर) का निवेश करेंगे। यह व्यापारी संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) में रहने वाला है। इस फिल्म का निर्देशन प्रसिद्ध एडमैन और विज्ञापन फिल्म निर्माता वीए श्रीकुमार मेनन कर रहे हैं। ’’द महाभारत’’ ज्ञानपीठ पुरस्कार विजेता एमटी वासुदेवन नायर के उपन्यास रंदामूझम (सेकेंड टर्न) पर आधारित है। फिल्म का निर्माण दो हिस्से में किया जाएगा। इसकी शूटिंग सितंबर, 2018 में शुरू हो जाएगी। 2020 की शुरुआत में इसके रिलीज होने की उम्मीद है।

फिल्म का दूसरा हिस्सा पहला भाग प्रदर्शित होने के 90 दिनों के बाद रिलीज किया जाएगा। फिल्म का निर्माण कर रहे धारावाहिक निर्माता और अरबपति कारोबारी बीआर शेट्टी के स्वामित्व वाली कंपनी ने एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी है। विज्ञप्ति के अनुसार, यह फिल्म मुख्य रूप से अंग्रेजी, हिंदी, मलयालम, कन्नड़, तमिल, तेलुगु और प्रमुख विदेशी भाषाओं में बनाई जाएगी। इस फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेताओं सहित विश्व सिनेमा की कुछ महान हस्तियां भी शामिल होंगी। फिल्म में भारतीय सिनेमा के साथ-साथ हॉलीवुड के कुछ बड़े सितारे भी नजर आएंगे। कलाकारों का चयन जाने-माने अंतरराष्ट्रीय कास्टिंग डायरेक्टर से कराया जाएगा।

विज्ञप्ति में कहा गया है, शेट्टी कई दशकों से भारतीय कला और संस्कृति के प्रबल समर्थक हैं। इस फिल्म की सभी महाद्वीपों में एक पहचान होगी। शेट्टी का कहना कि यह फिल्म सही मायने में मेक इन इंडिया होगी। मालूम हो, इस फिल्म में भीष्म पितामह के किरदार के लिए अमिताभ बच्चन से संपर्क किया गया था। हालांकि बाद में अमिताभ की पीआर एजेंसी की ओर से बयान जारी कर बताया गया कि बिग बी ऐसी किसी फिल्म में काम नहीं कर रहे हैं।

Related Articles

Back to top button