15 दिसंबर तक जमा कर सकते हैं आप अपना एडवांस टैक्स, IT ने किया व्यापारियों को प्रेरित
एडवांस टैक्स की तीसरी किस्त जमा करने की आखिरी तारीख 15 दिसंबर है। ऐसे में राजा की मंडी, लोहामंडी, जोगीपाड़ा, शाहगंज व्यापार मंडल के व्यापारियों के साथ आयकर विभाग ने एडवांस टैक्स को लेकर बैठक की। व्यापारियों को एडवांस टैक्स जमा करने के लिए प्रेरित किया। प्रधान आयकर आयुक्त प्रथम रेनू जौहरी के निर्देश पर शुक्रवार को संयुक्त आयकर आयुक्त रेंज-1 (2) ज्योत्सना देवी ने एडवांस टैक्स के लिए संजय प्लेस स्थित कार्यालय में व्यापार मंडलों के साथ बैठक की। इसमें एक्शन प्लान के तहत टैक्स कलेक्शन कम होने की चर्चा की गई।
संयुक्त आयकर आयुक्त ज्योत्सना देवी ने नए आयकर प्रावधानों के बारे में व्यापारियों को समझाया। उनसे स्वयं कर निर्धारण करते हुए समय से टैक्स जमा करने को कहा। व्यापारियों ने आयकर अधिकारियों से आयकर मित्र समिति बनाने का सुझाव दिया।
करदाताओं और एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने एडवांस टैक्स और रिटर्न को लेकर कई शंकाएं जाहिर कीं, जिनका तुरंत निदान किया गया। बैठक में व्यापार मंडल से अनिल वर्मा, बंटी ग्रोवर, छिंगामल जैन, दिनेश अग्रवाल, सुभाष चोपड़ा तथा आयकर विभाग से निरीक्षक दिलीप गुप्ता मौजूद रहे।