15 अगस्त के दिन दिखा नाग पंचमी का असली नजारा, झंडा फेहराते ही उससे निकला सांप
आज जहाँ एक तरफ पूरा देश स्वतंत्रा दिवस मना रहा है वहीँ दूसरी तरफ आज के ही दिन हिन्दू कैलेंडर के हिसाब से नाग पंचमी भी है. यानी की आज़ादी के जश्न के साथ ही हिन्दुनों का पवित्र त्यौहार नाग पंचमी भी पूरा देश मना रहा है. आज हम आपको जिस वाकये के बारे में बता रहे हैं उसे जान कर आप भी हैरान रह जाएंगे. बता दें की आज जश्न-ए-आजादी के मौके पर जहाँ एक तरफ मिलकर पूरा देश आज़ादी अक जश मना रहा है वहीं दूसरी तरफ नाग देवता भी पूरे फॉर्म में है की लोग उन्हें भी याद रखें तभी तो जब कुछ लोग झंडा तोलन के बाद अपनी जगह पर आकर खड़े हुए तो उन्हें झंडे के ऊपर एक काला नाग दिखाई दिया. आईये आपको बताते हैं की आखिर क्या है ये पूरा मामला.
आपको बता दें की झंडा तोलन के वक़्त पाइप से अचानक से सांप निकल आने की घटना मध्यप्रदेश के हिवड़ाखेड़ी गावं का है. बता दें की यहाँ आज सवेरे झंडा तोलन के वक़्त जब झंडा फेहराया गया तो लोगों को जह्न्दे के पाइप के ऊपर एक काला सांप फेन फैलकर बैठा नजर आया. जी हाँ बिलकुल सही सुन रहे हैं इस सांप को देखकर आच्छे अच्छों के होश उड़ गए. बता दें की ये नजारा मध्यप्रदेश के एक स्कूल का था जहाँ आज सुबह झंडा फेहराने के बाद लोगों को ये नजारा देखने को मिला. आपको बता दें की पहले तो लोग पाइप के ऊपर बैठे उस सांप को देखकर काफी हैरान रह गये और उसके बाद जब लोगों ने उसे भागने की कोशिश की तो देखते ही देखते वो सांप पाइप से निकलकर जमीन पर आ गिरा. बता दें की इसके बाद तो वहां मौजूद लोगों के डर का ठिकाना नहीं रहा. ऐसा नजारा शायद ही किसी ने आज़ादी के मौके पर इससे पहले देखी हो.
बता दें की आज पूरा देश आज़ादी का जश्न तो मना ही रहा है इसके साथ ही साथ देश के बहुत से भागों में आज लोग नाग पंचमी का त्यौहार भी मना रहे हैं और नाग पंचमी के दिन नागों को खासकरके हमारे देश में दूध पिलाने और उनकी पूजा करने का भी प्रबंध है. बता दें की नाग पंचमी के दिन जहाँ एक तरफ नाग का दिखना शुभ माना जाता है वहीँ दुस्र्री तरफ मध्यप्रदेश के इस स्कूल में सांप के देखे जान एकी घटना ने सबको चौंका कर रख दिया है. वहां मौजूद लोगों के लिए ये समझ पाना काफी मुश्किल था की वो नाग देवता की पूजा करें या फिर उनसे डरें. बता दें की सांप देखे जाने की इस घटना के बाद लोग हताहत जरूर हुए लेकिन उस नाग देवता ने किसी को भी कोई नुकसान नहीं पहुँचाया. ऐसा लग रहा था मानो नाग देवता भी उनके साथ मिलकर आज आजादी का ये उत्सव मना रहे हों. इसके अलवा आपको बता दें की आज हमारा देश 72 वां स्वतंत्रा दिवस मना रहा है और इस दौरान आज सुबह करीबन साधे सात बजे देश के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले पर झंडा फेहराया और देश वासियों को अपने विज़न के बारे में भी बताया.