राज्य
15 अगस्त के दिन शहीदों का अपमान, भगत सिंह और उधम सिंह की मूर्तियां की खंडित

यमुनानगर। यहां के गुमथला राव गांव में स्थित इंकलाब मंदिर में सोमवार की रात को किसी शरारती तत्व ने शहीद भगत सिंह और उधम सिंह की मूर्तियां खंडित कर दी। इस घटना के बाद आसपास के लोगों में रोष है। गांव के लोगों ने जठलाना थाना में शिकायत दे दी है। पुलिस ने शिकायत लेकर मामले में कार्रवाई शुरू कर दी है।
– मंदिर के संस्थापक वरयाम सिंह ने बताया कि उनके गांव में शहीदों की याद में इंकलाब मंदिर बनाया गया है।
– 15 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के चलते सोमवार को मंदिर लाइटों से सजाया गया था। रात लगभग 10 बजे वे मंदिर की सजावट करके गए थे।
– सुबह लगभग 8 बजे वे मंदिर पहुंचे तो शहीद भगत सिंह और उधम सिंह की मूर्ति खंडित मिली।

– 15 अगस्त को आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रम के चलते सोमवार को मंदिर लाइटों से सजाया गया था। रात लगभग 10 बजे वे मंदिर की सजावट करके गए थे।
– सुबह लगभग 8 बजे वे मंदिर पहुंचे तो शहीद भगत सिंह और उधम सिंह की मूर्ति खंडित मिली।
पुलिस को दी सूचना
– इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। जठराना थाना प्रभारी हरजितेंद्र मौके पर पहुंचे।
– पुलिस ने मुआयना किया और शिकायत ले ली। मूर्तियों के पास एक ईंट भी मिली है।
– इस घटना की जानकारी उन्होंने तत्काल पुलिस को दी। जठराना थाना प्रभारी हरजितेंद्र मौके पर पहुंचे।
– पुलिस ने मुआयना किया और शिकायत ले ली। मूर्तियों के पास एक ईंट भी मिली है।
– गांव में लोगों में रोष है। पुलिस ने मामले की संवेदनशीलता देखते हुए शिकायत लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है। मामला दर्ज किया जा रहा है।