राज्यराष्ट्रीय

15 अगस्त को पाक रेंजर्स को BSF बांटेगी मिठाई, शनिवार को पाक में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

अमृतसर। देशभर में स्वतंत्रता दिवस की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं। हर तरफ सुरक्षा के कड़े इंतजाम के किए जा चुके हैं। इसी कड़ी में 75वें स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाकिस्तान रेंजर्स को मिठाई भेंट की जाएगी। इस दौरान कुछ वक्त के लिए दोनों के सीमाओं के बीच रिश्तों में बेहतरी लाने के लिए मिठाइयों का आदान-प्रदान किया जाएगा।

वहीं शनिवार 14 अगस्त को पाकिस्तान की तरफ से 75 वे स्वतंत्रता दिवस के मौके पर पाक रेंजर्स द्वारा बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) के जवानों और अधिकारियों को अटारी-वाघा सीमा की ज्वाइंट चेक पोस्ट पर मिठाई भेंट की गई।

इस मौके पर दोनो सीमाओं के बीच गेट खुले गये और लाइन जीरो पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। पाक रेंजर्स ने शनिवार सुबह BSF के अधिकारियों से संपर्क कर स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी और मिठाई बांटीं। इस दौरान BSF और पाक रेंजर्स के कई अधिकारी और जवान मौजूद रहे।

BSF कमांडेंट जसबीर सिंह ने बताया कि भारत की तरफ से भी 15 अगस्त के मौके पर पाकिस्तान को मिठाई भेंट की जाएंगी। हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी होली, दिवाली, ईद, बैसाखी, 14अगस्त, 15 अगस्त और 26 जनवरी को पाक रेंजर्स और बीसएफ के बीच मिठाइयों का आदान-प्रदान होता रहा है।

Related Articles

Back to top button