बीएसएनएल के लैंडलाइन टेलीफोन ग्राहक स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर किसी भी नेटवर्क पर मुफ्त अनलिमिटेड कॉल कर सकेंगे।
दूरसंचार मंत्री मनोज सिन्हा ने एक बयान में कहा, ‘‘बीएसएनएल ग्राहक 15 अगस्त को उसके लैंडलाइन नेटवर्क से किसी भी मोबाइल अथवा लैंडलाइन नेटवर्क पर मुफ्त असीमित कॉल कर सकेंगे। उसके बाद वह प्रत्येक रविवार को भी मुफ्त कॉल कर सकेंगे।’’ फिलहाल कंपनी अपने लैंडलाइन ग्राहकों को रात नौ बजे से सुबह सात बजे तक देश के किसी भी नेटवर्क पर असीमित कॉल की सुविधा की पेशकश कर रही है।
बीएसएनएल की लैंडलाइन फोन में 1.435 करोड़ ग्राहकों के साथ 57 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी है।
कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक अनुपम श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘रात में मुफ्त काल सुविधा की मौजूदा व्यवस्था के साथ साथ यह सेवा बीएसएनएल के सभी लैंडलाइन ग्राहकों के लिये उपलब्ध होगी। नये ग्राहकों के लिये हम फिक्स्ड लाइन कनेक्शन 49 रुपये के मासिक किराये पर उपलब्ध करा रहे हैं। उसके बाद ग्राहक अपनी रूचि के हिसाब से योजना का विकल्प चुन सकते हैं।’’ बीएसएनएल के एक अधिकारी ने कहा कि मुफ्त कालिंग योजना का मकसद लोगों को लैंडलाइन फोन के उपयोग के लिये प्रोत्साहित करना है।