फीचर्डराष्ट्रीय

15 जनवरी के बाद ऑड-ईवन जारी रहने की संभावना कम, समीक्षा के बाद सरकार लेगी फैसला

99886-sharad-yadavनयी दिल्ली: जदयू ने मैसूरू में हाल ही में सम्पन्न भारतीय विज्ञान कांग्रेस में पेश कुछ शोध पत्रों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे RSS समर्थिक एजेंडा की गंध आ रही है जो काफी खराब, हास्यास्पद और खतरनाक है।

जदयू अध्यक्ष शरद यादव ने अपने बयान में कहा कि 1914 के बाद से भारतीय विज्ञान कांग्रेस हर वर्ष आयोजित होता है लेकिन हमने ऐसा नाटक कभी नहीं देखा जैसे मैसूरू में देखने को मिला जहां विज्ञान को प्रोत्साहित करने का मुख्य उद्देश्य ही गायब था।

उन्होंने कहा, वहां हर जगह पर RSS समर्थित एजेंडा देखने को मिला। यह देश की एकता और अखंडता की दृष्टि से बेहद खराब, हास्यास्पद और खतरनाक है कि ऐसे समाराहों में केवल एक धर्म के बारे में बात की जाए और वह भी दूसरे धर्मो को उकसाने के लिए।

Related Articles

Back to top button