
नयी दिल्ली: जदयू ने मैसूरू में हाल ही में सम्पन्न भारतीय विज्ञान कांग्रेस में पेश कुछ शोध पत्रों को लेकर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि इससे RSS समर्थिक एजेंडा की गंध आ रही है जो काफी खराब, हास्यास्पद और खतरनाक है।
उन्होंने कहा, वहां हर जगह पर RSS समर्थित एजेंडा देखने को मिला। यह देश की एकता और अखंडता की दृष्टि से बेहद खराब, हास्यास्पद और खतरनाक है कि ऐसे समाराहों में केवल एक धर्म के बारे में बात की जाए और वह भी दूसरे धर्मो को उकसाने के लिए।