15 जनवरी को मकर संक्रांति, गुड़ और तिल की सोंधी खुशबू से महकी फिजा
धनबाद. झारखंड पूरे देश में इस बार भी मकर संक्रांति 15 जनवरी को ही मनाई जाएगी. जानकारों के मुताबिक कुछ सालों को छोड़ अगले 2070 तक मकर सक्रांति की तिथि 15 जनवरी ही पड़ेगी.
धनबाद के ज्योतिषविद् और मिथिला के पंडितो की मानें तो इस बार सूर्य धनु राशि से मकर रेखा में 14 जनवरी की देर रात 1.25 बजे प्रवेश करेगा. ऐसे में दूसरे दिन यानि 15 जनवरी को संक्रांति मनाना ही फलदायक और शुभ होगा.
क्योंकि शुभ मुहूर्त में ही तिल दान और खिचड़ी भोग पुण्य का लाभ देगा. धनबाद के खण्डेश्वरी मंदिर के पुजारी पंडित मनोज पाण्डेय ने बताया कि 2017, 2021 और 2025 के वर्षों को छोड़कर अगले 2070 तक मकर सक्रांति हर बार 15 जनवरी को ही पड़ेगा. वहीं लोग को खरमास खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं ताकि शादी- विवाह जैसे शुभ काम शुरू हो सकें.
गली-मोहल्ले में सोंधी खुशबू
धनबाद में चूड़ा, दही गुड़, तिलकुट की मांग को देखते हुए दुकानदारों ने खास तैयारी की है. जहां गया से कारीगरों को बुलाकर खोवा,काजू,किशमिश,पिस्ता और इलायची वाले विशेष तिलकुट तैयार कराये गए हैं. भूने तिल और गुड़ की चाशनी की सोंधी खुशबू धनबाद की गलियों में फैली हुई है. जहां घरों में लाई-तिलवे बन रहे हैं.
त्यौहार पर मंहगाई की मार
त्यौहार की रौनक पर महंगाई भी असर दिखा रही है. गुड़-चीनी -खोवा से बने तिलकुट की कीमत 180 से 400 रूपये तक पहुंच गई है. सभी सामानों की कीमत में 20 से 30 रूपये की वृद्धि होने से आम लोग परेशान हैं.