हरिद्वार(ईएमएस)। समाजवादी विचारक वरिष्ठ पत्रकार रामनरेश यादव ने कहा है कि उत्तराखण्ड की जनता 15 फरवरी को अपने राज्य के भाग्य का निर्माण करेगी और पिछले तीन विधानसभा चुनावों में उसने अपने मताधिकार के माध्यम जिन राजनैतिक दलों और नेताओं को परख है उनके क्रियाकलापों का उन्हें उपहार देगी।
उत्तराखण्ड की जनता अपनी चौथी विधानसभा का बुधवार को गठन करेगी। उत्तराखण्ड राज्य के लिए यह चुनाव विशेष होगा जब देश का प्रधानमंत्री स्वयं तीन-चार चक्कर काट चुका हो उसकी कैबिनेट तथा संगठन का मुखिया जब ऐड़ी चोटी का जोर लगा रहा और आधी कांग्रेस वह पहले ही तोड़ कर अपने गैंग में मिला चुका हो तो चुनाव जीतना उसकी प्रतिष्ठा का प्रश्न है और दूसरी तरफ कांग्रेस के हरीश रावत अपने विकास कार्यों तथा राज्य की पहली निर्वाचित सरकार के विकास कार्यों के आधार पर जनता की अदालत में हैं। उत्तराखण्ड का यह चुनाव हरीश रावत बनाम मोदी प्लस भाजपा प्लस एक कारोबारी संत के बीच है।
नोटबंदी की मार झेल चुकी राज्य की जनता बजट की निराशा और 2014 के जुमलई चुनावी वादों का बदला लेने का मन बना रही है। जनता 15 फरवरी को जो जनादेश देगी उसके परिणाम आगामी 11 मार्च को सार्वजनिक हो जायेंगे। इस वर्ष की होली कौन मनायेगा और मातम किसके यहां छायेगा इसका निर्णय जनता इस आधार पर करेगी कि इस चुनाव में कालेधन की नदियां किस दल ने बहायी। झण्डे-डण्डे-शराब और नकदी का जादू किसने बिखेरा जनता ऐसा निर्णय देगी कि 2017 से 2022 का समय उत्तराखण्ड के लिए स्वर्णिम बनेगा।