15 लाख की नकली शराब को बाजार में थी खपाने की तैयारी, उत्पाद विभाग ने किया नाकाम
मुजफ्फरपुर. बिहार मुजफ्फरपुर में उत्पाद विभाग की टीम ने अवैध देशी शराब की बड़ी खेप को बरामद किया है. रविवार की देर रात तक हुई छापेमारी में कांटी थाना क्षेत्र के मिठनपुरा बंगड़ा गांव से स्प्रिट माफिया राम बाबू राय के ठिकाने से 15 लाख से अधिक मूल्य के नकली देशी शराब के तीन सौ से अधिक कार्टून और आठ सौ लीटर स्प्रिट को बरामद किया गया.
पिक अप में लदे अवैध शराब की खेप मोतिहारी जिले के लिए भेजी जा रही थी. हर बार की तरह इस बार भी राम बाबू राय और उसके गिरोह के दूसरे शागिर्द भागने में सफल रहे.
गौरतलब है कि उत्पाद विभाग की टीम ने पिछले दो साल के भीतर राम बाबू राय के ठिकाने से आधे दर्जन से अधिक बार अवैध शराब के खेप को बरामद किया है लेकिन राम बाबू राय उत्पाद विभाग के शिकंजे में नहीं आ सका है.
राम बाबू राय कांटी, मड़वन, करजा सहित जिले के पश्चिमी इलाके का बड़ा स्प्रिट माफिया है। दूसरे जिले से ट्रक और पिकअप से स्प्रिट मंगवाकर राम बाबू राय खुद ही देशी शराब बनाने का काम करता है. उत्पाद अधीक्षक कुमार अमित के नेतृत्व में हुई छापेमारी में कांटी और पानापुर थाना पुलिस भी देर रात स्प्रिट माफिया की गिरफ्तारी के लिए जुटी रही.
माना जा रहा है कि स्प्रिट माफिया राम बाबू राय द्वारा मोतिहारी, छपरा और मुजफ्फरपुर में गैर-कानून तौर पर अवैध शराब की आपूर्ति सालों से की जा रही है.