मनोरंजन
15 लाख रुपए लेकर किश्वर हुई बिग बॉस के घर से बाहर


बिग बॉस ने ये शर्त रखी थी कि जो भी दूसरा बज़र बजाएगा उसे 6 लाख रुपये मिलेंगे बस शर्त ये होगी की शो को छोड़ना पड़ेगा।
लेकिन किश्वर और प्रिंस आखिरी समय तक इस टास्क में परफॉर्म करते रहे और उन्होंने बिग बॉस से कहा की वो अपनी धन राशि को और बढ़ाएं। बिग बॉस ने फिर 8 लाख की धन राशि सामने रखी।
दोनो फिर भी नहीं जाते हैं, आखिर में बिग बॉस 15 लाख की राशि रखते है तब किश्वर इस राशि को लेकर घर से बाहर निकल जाती है। किश्वर ने इस बात की जानकारी लोगों को ट्विटर के ज़रिये देते हुए सभी को धन्यवाद किया और कहा की मुझे सपोर्ट करने के लिए आप सभी का तहे दिल से शुक्रिया!
हालाकि बिगबॉस के शो का आखिरी चरण चल रहा है और अब ये देखना दिलचस्प होगा की कौन बिग बॉस 9 की ट्राफी और 50 लाख के चेक का विजेता बनता है।