व्यापार
15 सालों में चीन से बड़ा विमानन बाजार होगा भारत: सिन्हा
श्रीनगर। विमानन राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि अगले 10-15 सालों में भारत का विमानन बाजार अमेरिका और चीन को पछाड़ देगा क्योंकि तब यहां एक वर्ष में एक अरब से ज्यादा यात्री विमान उड़ानें संचालित होंगी। सिन्हा ने यह बात हाल ही में यहां उद्यमियों के एक दिवसीय आइडिया समिट-2017 में कही।
उन्होंने कहा कि विमानन उद्योग कारोबार के मामले में भारतीय रेल के बराबर पहुंच गया है। मौजूदा वित्त वर्ष में इसकी कुल आय करीब 1.8 लाख करोड़ रुपए है। विमानन क्षेत्र की वृद्धि अभूतपूर्व है। पिछले तीन-चार साल में हमने वास्तविक तौर पर 15-20 प्रतिशत की दर से वृद्धि की है। कुछ साल पहले हमारे यहां सालाना 10 करोड़ यात्री उड़ानों का परिचालन होता था जबकि चालू वित्त वर्ष में यह संख्या लगभग दोगुनी यानी 20 करोड़ हो गई है।