स्पोर्ट्स

15 साल की इस खिलाड़ी ने तोड़ा सचिन का रिकॉर्ड, वेस्टइंडीज को 84 रन से पीटा

पंद्रह साल की शेफाली वर्मा (73) और स्मृति मंधाना (67) की सलामी जोड़ी की दमदार पारियों की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पहले टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैच में मेजबान वेस्टइंडीज पर 84 रन की धमाकेदार जीत हासिल की। भारत ने निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 185 रन का स्कोर खड़ा किया। इसके बाद भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को 9 विकेट पर 101 रन पर समेट मुकाबले को अपने नाम कर लिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम के लिए कोई बड़ी साझेदारी नहीं बनी जिसमें केवल शर्मेन कैम्पबेल ही 34 गेंद में 33 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहीं।

वेस्टइंडीज ने 14.1 ओवर तक 86 रन पर छह विकेट खो दिए थे। भारत ने पांच मैचों की सीरीज में 1-0 से बढ़त हासिल कर ली। तेज गेंदबाज शिखा पांडे, स्पिनर राधा यादव और पूनम यादव ने दो-दो विकेट हासिल किए जबकि दीप्ति शर्मा और पूजा वस्त्राकर को एक-एक विकेट मिला।

पहले विकेट पर 143 रन जोड़े
बल्लेबाजी का निमंत्रण मिलने के बाद भारत के लिए अपना पांचवां टी-20 खेल रही शेफाली ने अपने पहले अंतरराष्ट्रीय अर्द्धशतक के लिए छह चौके और चार छक्के जड़े। शेफाली और मंधाना ने पहले विकेट के लिए रिकॉर्ड 143 रन की साझेदारी निभाई।

यह भारत के लिए टी-20 में किसी भी विकेट के लिए सर्वोच्च भागीदारी है। पिछला भारतीय रिकॉर्ड थिरूष कामिनी और पूनम राउत का था जिन्होंने 2013 में बांग्लादेश के खिलाफ 130 रन की साझेदारी की थी। मंधाना ने 46 गेंद की पारी में 11 चौके जमाए।

शेफाली ने तोड़ा सचिन का 30 साल पुराना रिकॉर्ड
पंद्रह साल की शेफाली वर्मा अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अर्द्धशतक जड़ने वाली भारत की सबसे युवा खिलाड़ी बन गई हैं। उन्होंने सचिन तेंदुलकर का 30 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया। शेफाली ने यह उपलब्धि 15 साल और 285 दिन की उम्र में हासिल की। इस तरह उन्होंने दिग्गज क्रिकेटर तेंदुलकर को पीछे छोड़ा, जिन्होंने अपना पहला टेस्ट अर्द्धशतक 16 साल और 214 दिन की उम्र में बनाया था। हरियाणा की इस युवा खिलाड़ी ने पिछले महीने सूरत में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अपने करिअर के दूसरे टी-20 मैच में 46 रन की पारी खेली थी।

Related Articles

Back to top button