15 साल के लड़के की सरकटी लाश मिली, नरबलि की आशंका
कोरबा. छत्तीसगढ़ रायगढ़ के कोतरारोड के भगवानपुर में आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब मैदान में एक 15 साल के नाबालिग की सर कटी लाश मिली. मामला नरबली से जुडा हुआ लगा रहा है. घटनास्थल पर खून से सना हुआ चाकू, शराब की बोतलें, अगरबत्ती, दीपक भी मिले हैं.
जिले में यह तीसरी घटना है जब नरबलि के मामले में जिलावासियों सहित पुलिस और प्रशासनिक महकमे को सोचने के लिए मजबूर कर दिया है. लगभग तीन साल पहले पूंजीपथरा थाना क्षेत्र में 11 साल बच्चे की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी.
हालाकि इस मामले में दोषी को कोर्ट ने मौत की सजा सुनाई थी. वहीं बीते साल लैलूंगा थाना के सकवासो गांव में एक युवक ने अपने ही रिश्तेदार के दो मासूमों की बलि चढ़ा थी दी.
तीन लोगों की हत्या और एक मासूम के अपहरण के मामले में 15 दिन पहले ही एक आरोपी को कोर्ट ने तीन तीन बार उम्र कैद की सजा और अपहरण के मामले में 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
पुलिस ने बनाई टीम
भगवानपुर में हुई घटना को लेकर पुलिस ने पूरे मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय टीम का गठन किया है. वहीं डाग स्क्वाएड और एफएसएल की मदद भी ली जा रही है. अभी तक बच्चे की शिनाख्त नहीं हो सकी है.
इस पूरे माले में एसपी डॉ संजीव शुक्ला का कहना है कि पुलिस हर एंगल से जांच की जा रही है. घटना स्थल को देखते हुए लगता है कि इस जघन्य वारदात में एक से अधिक आरोपी रहे होंगे जिसकी जांच की जा रही है.