राष्ट्रीय

15 साल से बगैर मादा के चल रहा मगरमच्छ प्रजनन केंद्र

gएंजेंसी/ 15 साल से बगैर मादा के रांची के स्थित सिकिदरी का मगरमच्छ प्रजनन केंद्र चल रहा है. वर्ष दो हजार के बाद से यहां एक भी मगरमच्छ पैदा नहीं हुआ. तक लाखों रुपये उनके रखरखाव के नाम पर खर्च किए जा चुके हैं. पंद्रह सालों से बस एक नर मगरमच्छ के भरोसे केंद्र चल रहा है.

नर मगरमच्छ से विभाग प्रजनन की आस लगाए है. यह सच्चाई है वन विभाग के अधिकारियों के कार्यकलाप के की कि किस तरह से अधिकारियों की मिलीभगत से पैसों का बंदरबांट हो रहा है. जिस सच को वाइल्ड लाइफ डीएफओ कमलेश पांडे सहजता से स्वीकार रहे हैं और सेंटर का भविष्य में स्टडी रिसर्च में इस्तेमाल किए जाने की बात कर रहे हैं.

डीएफओ कमलेश कहते हैं कि वर्ष 2000 के बाद से यहां कोई मगरमच्छ नहीं जन्मा, न ही कोई मादा मगरमच्छ आयी.सवाल ये उठता है की पंद्रह वर्षों से किसके इशारे पर इस सेंटर पर रूपये खर्च किए जाते रहे. अगर इसकी आवश्यकता नहीं थी तो इसे समय पर बंद क्यों नहीं किया गया.

इस सेंटर के पीछे पांच कर्मचारी को क्यों लगाया गया है जिनके वेतन मद में बड़ी रकम राज्य सरकार के खजाने से खर्च हो रही है. इतना हीं नहीं मगरमच्छ के नाम पर राशि का आवंटन भी होता रहा है.

 

Related Articles

Back to top button