15 हजार किलो सोने से बना है यह मंदिर, रात में दिखता है स्वर्ग
पूरी दुनिया में एक से बढ़कर एक मंदिर है। जिनकी खूबसूरती का कोई मुकाबला नहीं हैं। इन्हें देखने के लिए लोग उत्सुक रहते हैं। देश-विदेश के बहुत से मंदिर अपनी मान्यताओं के साथ खूबसूरती के लिए भी मशहूर हैं लेकिन आज हम आपको एक ऐसे मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, जोकि सोने का बना हुआ है। भारत में बने इस मंदिर को देखने के लिए टूरिस्ट दूर-दूर से आते हैं। चलिए जानते हैं इस गोल्ड मंदिर के बारे में कुछ और बातें।
आपने मंदिर तो बहुत देखें होंगे लेकिन सोने से बने इस मंदिर का नजारा देखकर आप भी दंग रह जाएंगे। तमिलनाडु के वेल्लोर जिले में स्थित यह मंदिर 15 हजार शुद्ध किलो सोने से बना हुआ है। रोजाना लाखों भक्त इस मंदिर में महालक्ष्मी माता की पूजा करने और इसकी भव्यता को देखने के लिए आते हैं।
सोने की नगरी के नाम से भी पहचाने जाने वाले इस मंदिर को बनाने के लिए लगभग 300 करोड़ रूपए खर्च किए गए है। 100 एकड़ तक फैले इस मंदिर के चारों तरफ फैली हरियाली हर किसी का मन मोह लेती है। इस मंदिर के बाहर एक खूबत सरोवर भी बनाया गया है, जिसमें दुनिया की मुख्य नदियों का पानी आता है। इसलिए इसे तीर्थम सरोवर भी कहा जाता है।
इस मंदिर के आंतरिक और बाह्य सजावट में सोने का बड़ी मात्रा में इस्तेमाल किया गया था। विश्व में किसी भी मंदिर के निर्माण में इतना सोना नहीं लगा है। आस-पस हरियाली और बीच में सोने से बना यह मंदिर रात की रोशनी में बहुत खूबसूरत दिखता है। मंदिर को सुबह 4 से 8 बजे तक अभिषेक के लिए और सुबह 8 से रात के 8 बजे तक दर्शन के लिए खोला जाता है।
इस मंदिर में मौजूद माता महालक्ष्मी जी की हर एक कलाकृति हाथों से बनाई गई है। इस मंदिर की दीवारों से लेकर दरवाजों तक सभी सोने के बने हैं और मंदिर के द्वार पर खड़ी एक अप्सरा आने वाले लोगों का स्वागत करती है जो ऊपर से लेकर नीचे तक सोने के गहनों से सजी होती है। अगर आप भी तमिलनाडु घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इस मंदिर को देखना न भूलें।