राष्ट्रीय

4S के लिए 15 दिवसीय राष्ट्रीय सामाजिक एकजुटता अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली ( दस्तक ब्यूरो ) : स्वच्छ भारत के लिए शुरू होने जा रहे व्यापक अभियान की घोषणा के साथ ही, स्वभाव परिवर्तन को बढ़ावा देने और श्रमदान के माध्यम से जन भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए एक पखवाड़े में होने वाली गतिविधियों की तैयारियां शुरू हो गई हैं। वर्ष 2017 से शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा’ (SHS) अभियान हर साल ‘स्वच्छ भारत दिवस’ आगमन से पहले आयोजित किया जाता है, जो 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में श्रद्धांजलि के रूप में मनाया जाता है। पिछले वर्षों की तरह इस बार भी आवासन और शहरी कार्य मंत्रालय (MoHUA) यह अभियान पेयजल और स्वच्छता विभाग, जल शक्ति मंत्रालय के सहयोग से संयुक्त रूप से चला रहा है।

स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता (4S) 2024 को तीन प्रमुख स्तंभों पर आधारित रखा गया है। इसमें (i) स्वच्छता की भागीदारी – जन भागीदारी, स्वच्छ भारत के लिए जागरूकता और बढ़ावा देने वाली गतिविधियां, (ii) संपूर्ण स्वच्छता – व्यापक स्वच्छता अभियान और स्वच्छता लक्षित इकाइयों (CTU) जैसे चुनौतीपूर्ण और सर्वाधिक गंदे स्थानों का समयबद्ध परिवर्तन और (iii) सफाई मित्र सुरक्षा शिविर – सिंगल विंडो सेवा, सफाई कर्मचारियों के कल्याण और स्वास्थ्य जांच के लिए सुरक्षा और सम्मान शिविर शामिल हैं।

‘स्वभाव स्वच्छता संस्कार स्वच्छता’ (4S) की थीम पर आधारित यह अभियान 17 सितंबर से शुरू होगा और 2 अक्टूबर 2024 को समाप्त होगा। 15 अगस्त 2014 को लाल किले की ऐतिहासिक प्राचीर से प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी ने देशवासियों से स्वच्छ भारत के लिए योगदान देने का प्रमुखता से आह्वान किया था। इस मिशन की शुरुआत 2 अक्टूबर 2014 को ‘संपूर्ण समाज’ के दृष्टिकोण के साथ हुई, जिसमें स्वच्छता को ‘हर किसी का कर्तव्य’ बनाते हुए सरकार के सभी अंगों को जोड़ा गया। इस वर्ष स्वच्छ भारत मिशन के शुभारंभ की 10वीं वर्षगांठ भी है, जो इस अवसर को और भी महत्वपूर्ण बनाती है।माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने इस वर्ष भी स्वतंत्रता दिवस पर अपने संबोधन में देशभर के नागरिकों के स्वभाव में समा रहे स्वच्छता के संस्कारों पर ध्यान आकर्षित किया। इन्हीं विचारों से आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष का विषय – स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता (4S) 2024 भी स्वभाव परिवर्तन को बढ़ावा देने की दिशा में एक परिवर्तनकारी कदम का प्रतिनिधित्व करता है।

Related Articles

Back to top button