अन्तर्राष्ट्रीय

पाकिस्तान में ब्रेक फेल होने के बाद खाई में गिरी बस, 15 लोगों की मौत

लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में बारातियों से भरी एक तेज रफ्तार बस के खाई में गिर जाने के बाद कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई है. इस घटना में 60 अन्य घायल भी हुए हैं. बस रविवार को इस्लामाबाद से लाहौर जा रही थी लेकिन, रास्ते में ही वो हादसे का शिकार हो गई. बस लाहौर से लगभग 240 किलोमीटर दूर कल्लार कहार साल्ट रेंज क्षेत्र में पलट गई.

राहत बचाव के अधिकारी मुहम्मद फारूक ने सोमवार को घटना के बारे में जानकारी देते हुए कहा, ‘बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकराई और खाई में गिर गई.’ बस में सवार सभी लोग एक शादी समारोह से वापस लौट रहे थे. हादसे के बाद कई लोगों बुरी तरह से बस में फंस गए थे जिनको बाहर निकालने के लिए बस के कुछ हिस्से को काटना पड़ा.

रेस्क्यू टीम ने बताया कि तेज रफ्तार बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिसकी वजह से यह दुर्घटना हुई. बस पलटने से पहले विपरीत दिशा से आ रहे तीन वाहनों से टकराई और खाई में गिर गई. घायलों में 11 की हालत गंभीर बताई जा रही है. फारूक के मुताबिक, 15 मृतकों में छह महिलाएं भी शामिल हैं.

Related Articles

Back to top button