राज्य

जम्मू-कश्मीर: किश्तवाड़ में भयंकर आग से 15 मकान जलकर खाक

जम्मू. जम्मू-कश्मीर (Jammu-Kashmir) के किश्तवाड़ (Kishtwar) जिले में भीषण आग लगने से 15 मकान जलकर खाक हो गए। अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि पद्दार तहसील के छग-गांधारी क्षेत्र में बृहस्पतिवार और शुक्रवार की दरमियानी रात को लगी आग में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है।

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की। यादव के मुताबिक, आग के पूरी तरह से बुझने तक 15 मकान जलकर खाक हो गए थे, जिनमें 23 परविार रहते थे। उन्होंने बताया कि प्रभावित परिवारों के लिए राहत सामग्री भेजी जा रही है।

वहीं मामले पर डॉ ऋषि कुमार शर्मा, SDM ने बताया कि किश्तवाड़ के गांधारी क्षेत्र के छग गांव में बीती देर रात आग लगने से 8-10 घर जल गए। किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।

Related Articles

Back to top button