मध्य प्रदेशराज्य

मध्यप्रदेश में कोरोना के 15 नए मामले, सात हुए स्वस्थ, बढ़े सक्रिय मरीज

भोपाल: मध्यप्रदेश में कोरोना के नए मामले में हो रही बढ़ोतरी के बीच आज 15 नए मामले आए, तो वहीं सात मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है, जो बढक़र 83 तक पहुंच गए हैं।

राज्य स्वास्थ्य संचालनालय द्वारा यहां जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार पिछले चौबीस घंटों के दौरान कोरोना के आठ हजार बाइस सेंपलों की जांच की गयी, जिसमें कोरोना के पंद्रह नए मरीज सामने आए हैं, वहीं सात मरीज संक्रमण मुक्त हो गए, जिसके बाद प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या बढक़र अब 83 तक पहुंच गयी है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से नए मरीजों की संख्या में बढोतरी देखी जा रही है।

इस बीच संक्रमण दर 0़ 1 प्रतिशत दर्ज की गयी। प्रदेश में अब तक कोरोना के कुल 10 लाख 41 हजार 351 मरीज मिल चुके हैं, जिनमें से 10 लाख 30 हजार 533 मरीज संक्रमण मुक्त हो गए तथा 10 हजार 735 मरीज अब तक इस बीमारी से अपनी जान गवां चुके हैं।

Related Articles

Back to top button